लखनऊ, 8 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित ने सोमवार को कहा कि पार्टी उप्र में अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
लखनऊ में पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “27 सालों में प्रदेश की जनता भाजपा, सपा व बसपा को आजमा चुकी है। हम बेहाल उप्र को पटरी पर लाएंगे और उद्योगों का विकास कर युवाओं को रोजगार देंगे।”
शीला ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की सक्रियता से उत्साहित है। इस उत्साह से कांग्रेस का सरकार बनाने का संकल्प मजबूत हो रहा है।
दिल्ली में टैंकर व सीएनजी घोटाले के आरोप का सामना कर रहीं वहां की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि वाराणसी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रोड शो की अपार सफलता से यह साबित हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की जनता उनसे कितनी निराश है।
मुरादाबाद में मेयर के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के निराशाजनक प्रदर्शन के सवाल पर शीला ने कहा कि लोकतंत्र में हार जीत लगी रहती है, हार से सीखेंगे और जीत से आगे बढ़ेंगे।