नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस ने लोकसभा में गुरुवार को तीसरे दिन भी अपने 25 सांसदों के निलंबन को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी रखा।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी नेताओं ने विरोधस्वरूप अपनी बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी।
जनता दल (युनाइटेड) के विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई इसके नेता शरद यादव ने की और इसमें के.सी. त्यागी भी शामिल हुए।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को ‘जानबूझ कर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने’ और बार-बार आग्रह करने के बावजूद सदन की कार्यवाही न चलने देने की वजह से कांग्रेस के 25 सांसदों को पांच दिनों के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया था।