Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कांग्रेस मानती है 2019 में उसके पास कोई मौका नहीं : आप

कांग्रेस मानती है 2019 में उसके पास कोई मौका नहीं : आप

नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 के चुनाव में विभिन्न राज्यों में सीट बंटवारे के इच्छुक नहीं हैं, क्योंकि वे मानते हैं कि उनके पास लोकसभा चुनाव जीतने का कोई मौका नहीं है और उनकी नजरें 2024 के चुनाव पर है।

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, “आरजी (राहुल गांधी) का मानना है कि 2019 में उनके लिए कोई अवसर नहीं है। उनकी नजरें 2024 पर हैं। सीट साझेदारी आरजी के 2024 के सपने को कमजोर करेगी।”

उन्होंने कहा कि भाजपा के रणनीतिकारों ने मीडिया से 2019 चुनाव को ‘मोदी बनाम आरजी’ की लड़ाई बनाने को कहा है।

भारद्वाज ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अन्य पार्टियों के साथ सीट बंटवारे के लिए इच्छुक नहीं है, चाहे वह पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार या दिल्ली हो।

आप नेता ने कहा कि यह रवैया महागठबंधन के विचार के खिलाफ है, जिसकी योजना भाजपा के खिलाफ हर निर्वाचन क्षेत्र में एक उम्मीदवार खड़ा करने की है, ताकि भाजपा विरोधी वोटों का बंटवारा नहीं हो।

कांग्रेस मानती है 2019 में उसके पास कोई मौका नहीं : आप Reviewed by on . नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 के चुनाव में विभिन्न राज्यों में सीट बंटवारे के इच्छुक नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 के चुनाव में विभिन्न राज्यों में सीट बंटवारे के इच्छुक Rating:
scroll to top