तिरुवनंतपुरम, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वी.एम. सुधीरन दिल्ली में 19 अप्रैल को होने वाली कांग्रेस पार्टी की किसान रैली में केरल से आने वाले दस्ते का नेतृत्व करेंगे।
सुधीरन ने आईएएनएस को बताया कि वह शनिवार शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी रैली में शिरकत नहीं करेंगे, क्योंकि 20 अप्रैल को केरल की तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना है।
सुधीरन ने बताया, “राज्य सभा चुनाव सोमवार (20 अप्रैल) को होने हैं, इसलिए ना तो चांडी और नाही कोई विधायक दिल्ली जाएगाा। हमारे पास 50 से कम लोगों का दस्ता है, जो कल (रविवार) की रैली में हिस्सा लेगा।”
कांग्रेस द्वारा रविवार को होने वाली रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के किसान- विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध होगा।
पूर्व रक्षा मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए.के. एंटनी ने शुक्रवार को दिल्ली में संवाददाताओं से कहा था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार यह अध्यादेश लाई थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसमें बहुत से बदलाव कर दिए हैं।