पटना, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार की सत्ताधारी जनता दल-यूनाइटेड ने शुक्रवार को अपनी सहयोगी पार्टी कांग्रेस से उस विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जिन पर कथित रूप से एक युवती के अपहरण का आरोप है।
जद-यू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपनी पार्टी द्वारा एक विधायक सरफराज आलम के खिलाफ एक ट्रेन में कथित रूप से एक जोड़े के साथ बदतमीजी के आरोप में की गई कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने उस विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ कुमार सिंह के खिलाफ एक व्यक्ति ने अपनी जवान बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पुलिस अभी तक गुमशुदा युवती को ढूंढने में नाकाम रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सिद्धार्थ कुमार सिंह एक बालिग महिला जिसकी उम्र 20 से 25 साल है, के साथ गायब हो गए हैं।
कांग्रेसी विधायक सिंह की उम्र 30 से 35 के बीच है। वे हत्या के आरोप में पहले भी जेल जा चुके हैं। वे पटना के मशहूर बाल चिकित्सक उत्पल कांत सिंह के बेटे हैं।
विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राज्य में ‘जंगल राज’ की वापसी है।