लॉस एंजेलिस, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी कलाकार काइली जेनर ने अभी से अपने होने वाले बच्चों के नाम को लेकर एक लंबी फेहरिस्त तैयार कर ली है।
लॉस एंजेलिस, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी कलाकार काइली जेनर ने अभी से अपने होने वाले बच्चों के नाम को लेकर एक लंबी फेहरिस्त तैयार कर ली है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, फिलहाल रैपर ट्यागा को डेट कर रहीं काइली (19) का कहना है कि अपने होने वाले बच्चों को पुकारने के लिए उन्होंने ढेर सारे नाम तय कर रखे हैं।
काइली ने अपनी वेबसाइट ‘काइली जेनर डॉट कॉम’ के जरिए कहा, “मैंने अपने होने वाले बच्चों के लिए पसंदीदा नामों की सूची बना रखी है।”
काइली पशुओं को पालने की भी शौकीन हैं। अपने कुत्तों नार्मन और बांबी के बाद हाल में उन्होंने टट्टू को भी अपने पालतू जानवरों की फेहरिस्त में शामिल किया है। उन्होंने घोड़ा पालने की भी ख्वाहिश जाहिर की है।