लॉस एंजेलिस, 30 अगस्त (आईएएनएस)। अपनी कम उम्र के कारण रियलिटी टीवी कलाकार काइली जेनर अपने रैपर प्रेमी ट्यागा की प्रस्तुति नहीं देख पाईं।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार काइली को ड्राइ के नाइटक्लब में प्रवेश करने से इसलिए प्रतिबंधित कर दिया गया क्योंकि क्लब में केवल 21 साल से बड़ी उम्र के लोग ही जा सकते हैं।
ट्यागा की प्रस्तुति नहीं देख सकी काइली ने होटल के कमरे में इंतजार करते हुए इस यात्रा में दोनों के साथ आए ट्यागा के बेटे किंग काइरो के साथ अच्छा वक्त बिताया।
इससे पहले ट्यागा ने स्नैपचैट पर निजी जेट में दल के सदस्यों से घिरे अपने तीन साल के बेटे की तस्वीर को साझा किया था।
काइली ने भी सोशल मीडिया में अपनी विमान में ली गई तस्वीरों को साझा किया।