लॉस एंजेलिस, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी कलाकार काइली जेनर ने अपने प्रेमी रैपर ट्यागा के प्रति प्यार और समर्पण जताने के लिए एक अंगूठी खरीदी है।
लॉस एंजेलिस, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी कलाकार काइली जेनर ने अपने प्रेमी रैपर ट्यागा के प्रति प्यार और समर्पण जताने के लिए एक अंगूठी खरीदी है।
वेबसाइट ‘यूएस मैगजीन डॉट कॉम’ के मुताबिक, काइली उस वक्त बेहद भावुक हो गई थीं, जब ट्यागा ने कुछ महीने पहले उनके प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताने के लिए एक हीरे का आभूषण खरीदा था। अब काइली ने प्रेमी के लिए अंगूठी खरीदकर अपने प्यार को प्रदर्शित किया है।
स्नैपचैट पर गुरुवार को उन्होंने एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “अगर यह मेरी प्रतिबद्धता जताने वाली अंगूठी है, तो मैं जानना चाहती हूं कि मेरी सगाई की अंगूठी देखने में कैसी होगी।”
काइली और ट्यागा ने आधिकारिक तौर पर पिछले साल घोषणा की थी कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं।