मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय फिल्म निर्देशक नीरज घेवाण की पहली फिल्म ‘मसान’ को 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए चुना गया है। मसान को ‘ए सर्टेन रिगार्ड’ श्रेणी में दिखाया जाएगा। कान्स ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कान्स ने अपने ट्विटर पृष्ठ के जरिए भारतीय फिल्म ‘मसान’ को कान्स के लिए चुने जाने की घोषणा की। फिल्म के निर्देशक नीरज कान्स की इस घोषणा से इतने उत्साहित थे कि उन्होंने खुशी में इसे रीट्वीट किया।
अभिनेता-निर्देशक रजत कपूर ने फिल्म की समस्त टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “इस साल कान्स में ए सर्टेन रिगार्ड श्रेणी में नीरज घेवाण की मसान। वाह! इस फिल्म से जुड़े सभी दोस्तों को मुबारकबाद।”
‘मसान’ में श्वेता त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा हैं।
कान्स के लिए चयनित किए जाने पर श्वेता ने आईएएनएस को बताया, “फैंटम फिल्म्स ने इस फिल्म का निर्माण किया है। अभी इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती। लेकिन फिल्म में मेरा किरदार ‘हरामखोर’ फिल्म से काफी अलग है।”
कान्स फिल्म महोत्सव का आयोजन 13 मई से 24 मई के बीच किया जाएगा।