Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » काबुल में कतर का दूतावास खुलेगा

काबुल में कतर का दूतावास खुलेगा

काबुल, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि कतर काबुल में एक दूतावास खोलेगा।

खामा प्रेस की रपट के अनुसार, मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि विदेशमंत्री सलाहुद्दीन रबानी और कतार में उनके समकक्ष खालिद-बिन-मोहम्मद अलअतिया ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर चर्चा की थी।

इस बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि दूतावास कब खोला जाएगा।

कतर ने अफगानिस्तान के अधिकारियों से काबुल में दूतावास खोलने के संबंध में दो साल पहले ही बात की थी, लेकिन अज्ञात कारणों से इसमें देरी हुई।

रपटों में कहा गया है कि अफगानिस्तान और कतर निकट भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे।

काबुल में कतर का दूतावास खुलेगा Reviewed by on . काबुल, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि कतर काबुल में एक दूतावास खोलेगा।खामा प्रेस की रपट के अनुसार, मंत्रालय द्वारा काबुल, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि कतर काबुल में एक दूतावास खोलेगा।खामा प्रेस की रपट के अनुसार, मंत्रालय द्वारा Rating:
scroll to top