काबुल, 10 अगस्त (आईएएनएस)। काबुल के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार के पास एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार को खुद को उड़ा लिया। इस घटना में कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए हैं।
सरकारी खामा प्रेस की रपट के अनुसार, आत्मघाती हमलावर ने हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के मुख्य प्रवेश द्वार के पास खुद को उड़ा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले का निशाना बख्तरबंद वाहनों का एक काफिला था, जिसमें सरकारी अधिकारी सवार थे।
लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्ला मयार ने मौतों की पुष्टि की है, जिसमें एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पिछले तीन दिनों के दौरान यह चौथा आत्मघाती हमला था।
तालिबान आतंकवादियों ने शुक्रवार सुबह शाह शहीद इलाके में विस्फोटकों से लदे एक ट्रक को उड़ा दिया था, जिसमें कम से कम 15 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।
इसके बाद शुक्रवार देर रात हुए दो विस्फोटों में 27 पुलिस रंगरूटों की मौत हो गई थी। मृतकों में नाटो का एक सदस्य और रिसोल्यूट सपोर्ट मिशन के आठ संविदाकर्मी शामिल थे।