मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से मशहूर हुए अभिनेता कायोज ईरानी ने अब कैमरे के पीछे काम कर अपने पिता बोमन ईरानी को एक टीवी विज्ञापन फिल्म में निर्देशित किया।
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की उनकी सह कालकार आलिया भट्ट ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए इस खबर और विज्ञापन के लिंक को साझा किया।
आलिया ने ट्वीट किया, “मेरा करीबी दोस्त कयोज अब विज्ञापन फिल्म निर्देशक है और यह प्रफुल्लित करने वाला है। आप पर गर्व है कायु। बोमन ईरानी।”
बोमन ने भी पोस्ट किया, “पी मार्क सरसों तेल के इस विज्ञापन को बस जारी ही किया है। कायोज ने मुझे डायरेक्शन दिया। प्यार।”
कायोज ने करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से साल 2012 में शुरुआत की थी और उसके बाद ‘यंगिस्तान’ में अभिनय किया। उन्होंने अपने पिता के साथ फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ में काम किया।