नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई तथा दिल्ली के तीन कारोबारियों की हत्या की साजिश के मामले में उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले एक गैंगस्टर को पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके से मोहम्मद यूसुफ को 20 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।
पुलिस के अनुसार, यूसुफ को बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने कहा कि यूसुफ अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम गिरोह के पूर्व सदस्य एजाज लकड़ावाला का पूर्व सहयोगी रह चुका है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मुंबई के दो कारोबारी तथा दिल्ली के एक कारोबारी की हत्या के लिए यूसुफ ने सुपारी दी थी। इस काम के लिए उसने पंजाब के किराये के शूटरों को चुना। उनमें से एक शूटर से मिलने के लिए वह खुद पंजाब जा रहा था।”