पणजी, 21 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण गोवा के एक कारोबारी को 12 लाख रुपये के साथ हिरासत में लिया गया है।
पणजी, 21 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण गोवा के एक कारोबारी को 12 लाख रुपये के साथ हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि इनमें से अधिकांश नोट अमान्य हो चुके 500 व 1000 के थे। उसे गोवा-कर्नाटक सीमा पर पकड़ा गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कारोबारी का नाम शहबाज हुसैन है। सूचना मिलने पर उसे पणजी से 60 किलोमीटर दूर मोरलेम से हिरासत में लिया गया।
प्रवक्ता ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि वह कर्नाटक के बेलगाम से बड़ी धनराशि के साथ गोवा आ रहा है। हमने गोवा में आयकर अधिकारियों से कहा है कि वे उससे पूछताछ करें। कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।”