लॉस एंजेलिस, 29 जुलाई (आईएएनएस)। रैपर कार्डी बी का कहना उनकी नवजात बेटी कल्चर कियारी उनकी ‘बॉस’ है क्योंकि अभी वह महज दो सप्ताह की है लेकिन वह अपनी बात मनवानी अच्छी तरह से जानती है।
लॉस एंजेलिस, 29 जुलाई (आईएएनएस)। रैपर कार्डी बी का कहना उनकी नवजात बेटी कल्चर कियारी उनकी ‘बॉस’ है क्योंकि अभी वह महज दो सप्ताह की है लेकिन वह अपनी बात मनवानी अच्छी तरह से जानती है।
इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत के दौरान कार्डी ने कहा, “मुझे मेरी जोड़ीदार मिल गई है। वह बहुत डिमांडिंग है। मुझे यकीन नहीं होता कि मेरी एक बॉस है। सच में मेरी एक बॉस है। जब मेरी बच्ची दूध पीना चाहती है तो उसे उसी समय चाहिए। उसे अच्छी तरह से डकार दिलाना पड़ता है।”
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘बोडेक येलो’ गीत की गायिका ने साबित कर दिया है कि उनकी बेटी सच में उनकी बॉस है क्योंकि उन्होंने इसीलिए ब्रूनो मार्स के आगामी टूर का हिस्सा बनने से हाथ पीछे खींच लिए थे।