Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » कार्बन ने 6999 रुपये में 4जी-वीओएलटीई स्मार्टफोन उतारा

कार्बन ने 6999 रुपये में 4जी-वीओएलटीई स्मार्टफोन उतारा

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। घरेलू हैंडसेट निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने सोमवार को अपना किफायती स्मार्टफोन ‘टाइटेनियम फ्रेम्स एस7’ लांच किया, जिसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।

कार्बन मोबाइल्स के कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने एक बयान में कहा, “हमारी नवीनतम पेशकश युवाओं को लक्षित है, जो ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं, जो न सिर्फ उच्च प्रदर्शन क्षमता वाला हो, बल्कि उनकी दैनिक जरूरतों का एक जगह ही समाधान प्रदान करनेवाला भी हो।”

यह मोबाइल फोन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म शॉपक्लूज पर उपलब्ध है। यह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 1.45 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ तीन जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित पर्सनल असिस्टेंट के साथ आता है, जिसका नाम ‘निकी डॉट एआई’ है, जो यूजर्स को विभिन्न भुगतान, र्चिार्ज, फिल्म टिकट, स्वास्थ्य और गृह सेवा जैसी सुविधाएं अपने चैनल पार्टनर के माध्यम से मुहैया कराता है।

इस डिवाइस में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसके साथ 2.5 डी का कव्र्ड ग्लास लगा है।

इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चलती है।

यह एक 4जी वीओएलटीई सक्षम डिवाइस है, जिसे खरीदने पर एयरटेल की तरफ से 2,000 रुपये का कैश बैक दिया जा रहा है।

कार्बन ने 6999 रुपये में 4जी-वीओएलटीई स्मार्टफोन उतारा Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। घरेलू हैंडसेट निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने सोमवार को अपना किफायती स्मार्टफोन 'टाइटेनियम फ्रेम्स एस7' लांच किया, जिसकी कीमत 6,999 र नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। घरेलू हैंडसेट निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने सोमवार को अपना किफायती स्मार्टफोन 'टाइटेनियम फ्रेम्स एस7' लांच किया, जिसकी कीमत 6,999 र Rating:
scroll to top