हवाना, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। क्यूबा और अमेरिका की किकबॉक्सिंग टीमें पहली बार दोस्ताना मुकाबले में शुक्रवार को आमने-सामने होंगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस मैच के लिए लो किक और के-1 नियम लागू होंगे।
आयोजक एरिक गुटिरेज ने कहा कि इस आयोजन में 10 मुकाबले लोंगे और प्रत्येक मुकाबला तीन राउंड का होगा। हर राउंड दो मिनट का होगा।
इसमें 57, 60, 63.5, 67, 71, 81 और 91 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले शामिल हैं।
वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग आर्गेनाइजेशंस के प्रमुख अमेरिका के चार्ल्स पोस्ट अमेरिकी टीम का नेतृत्व करेंगे।
क्यूबा टीम के कोच नेशनल स्कूल फार किकबॉक्सिंग के अध्यक्ष अरमांडो क्वींटाना हैं।