छत्तीसगढ़ के ये सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त खिलाड़ी हैं, जो 26 सितंबर तक चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग संघ के प्रदेश महासचिव तारकेश मिश्रा ने कहा, “किक बॉक्सिंग विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ से सोमवार को छह खिलाड़ी दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहां से मंगलवार की देर रात वे रूस के लिए रवाना होंगे।”
मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के ये छह खिलाड़ी किक बॉक्सिंग विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए जा रही 66 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
भारतीय टीम में शामिल छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों में कोरबा के अजीत शर्मा किक लाईट स्पर्धा में हिस्सा लेंगे, रिकेश नाम्बियार जूनियर लाईट कांटेक्ट स्पर्धा में हिस्सा लेंगे, प्रतिमा राय पाईंट फाइट स्पर्धा में हिस्सा लेंगी तथा राजनांदगांव से प्रवीण शर्मा पाईंट फाइट स्पर्धा में खेलेंगे।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा और वरिष्ठ किक बॉक्सिंग खिलाड़ी विकास नामदेव ने बधाई दी है।
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।