हैदराबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। किसानों की आत्महत्या पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगते हुए विपक्ष ने तेलंगाना विधानसभा में जोरदार हंगामा किया, जिस कारण कार्यवाही कई बार बाधित हुई। बाद में कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कार्यवाही शुरू होने के 15 मिनट के भीतर ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, जिस कारण विपक्षी कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा वामपंथी पार्टियों के क्रुद्ध विधायकों ने सदन से बाहर सड़क पर धड़ना दे दिया, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने एक-एक कर उठाकर वहां से हटाया।
विपक्षी यह जानना चाह रहे थे कि किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए सरकार तत्काल क्या कदम उठाने जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष मधुसूदन चेरी ने कहा कि इस मुद्दे पर दो दिन बहस हो चुकी है और सरकार ने अपना जवाब भी दे दिया है, लेकिन विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ।
विपक्ष ने नारे लगाते हुए किसानों का ऋण माफी करने की स्पष्ट घोषणा की मांग की। शोर-शराबे के बीच सदन अध्यक्ष ने सोमवार तक कार्यवाही स्थगित कर दी।
विधान परिषद में प्रश्नकाल की कार्यवाही संचालित की गई, क्योंकि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार ने विपक्ष को आश्वासन दिया कि कृषि मंत्री पी. श्रीनिवास राव किसानों की आत्महत्या पर उठाए गए सवालों का जवाब देंगे।