Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘किस किसको..’ की टीम ने किया फिल्म का बचाव

‘किस किसको..’ की टीम ने किया फिल्म का बचाव

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ को कथित तौर पर कन्नड़ फिल्म की समानता का हवाला देते हुए कानूनी नोटिस भेजा गया। ऐसे में कहानी की चोरी के आरोप से फिल्म का बचाव करते हुए कहा गया कि उनकी फिल्म की पटकथा फिल्म लेखक संघ में 2008 में पंजीकृत की गई थी।

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ को कथित तौर पर कन्नड़ फिल्म की समानता का हवाला देते हुए कानूनी नोटिस भेजा गया। ऐसे में कहानी की चोरी के आरोप से फिल्म का बचाव करते हुए कहा गया कि उनकी फिल्म की पटकथा फिल्म लेखक संघ में 2008 में पंजीकृत की गई थी।

लोकप्रिय निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान ने फिल्म के प्रचार के दौरान यहां संवाददाताओं से कहा, “जो भी हो रहा है (कानूनी नोटिस मिला) कुछ लोग फायदा उठाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। हमारी फिल्म को फिल्म लेखक संघ में 2008 में कॉपीराइट मिला और इन लोगों (कन्नड़ फिल्म के निर्माता) ने 2013 में फिल्म बनाई।”

कॉमेडियन कपिल शर्मा बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं, इसमें वह चार अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। उनका कहना है कि किसी भी फिल्म के प्रदर्शित होने के दौरान इस तरह के आरोप आते हैं।

कपिल ने कहा, “मैंने यह खबर सुनी हालांकि हमें किसी से नोटिस नहीं मिला लेकिन जब भी कोई फिल्म प्रदर्शित होती है तो इस तरह के आरोप आते हैं।”

फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ में एली अवराम, मंजरी फडनिस, सिमरन मुंडी, अरबाज खान और वरुण शर्मा जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।

‘किस किसको..’ की टीम ने किया फिल्म का बचाव Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। आगामी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' को कथित तौर पर कन्नड़ फिल्म की समानता का हवाला देते हुए कानूनी नोटिस भेजा गया। ऐसे में कहानी नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। आगामी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' को कथित तौर पर कन्नड़ फिल्म की समानता का हवाला देते हुए कानूनी नोटिस भेजा गया। ऐसे में कहानी Rating:
scroll to top