मेलबर्न, 18 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने बुधवार को ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की तुलना अनिल कुंबले से करते हुए कहा कि वह विश्व के कुछ ऐसे बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हैं जिनका कद भविष्य में और बढ़ेगा।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट के लिए लिखे अपने लेख में श्रीनाथ ने कहा, “जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में अश्विन का प्रदर्शन जैसा भी रहा, उसके बावजूद वह भारतीय टीम के अहम सदस्य रहेंगे।”
श्रीनाथ के अनुसार अश्विन उन कुछ स्पिन गेंदबाजों के तौर पर उभर रहे हैं जिनकी हर टीम में इज्जत की जाती है।
श्रीनाथ के मुताबिक, “अश्विन शायद अनिल कुंबले की तरह हैं। धौनी उनसे 10 ओवर से पहले, पावरप्ले या स्लॉग ओवरों में गेंदबाजी करा सकते हैं।”
बांग्लादेश के साथ गुरुवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बारे में श्रीनाथ ने कहा, “भारत ने जीत की कला सीख ली है और बिल्कुल अलग नजर आ रही है। बांग्लादेश भले ही इस समय अच्छा क्रिकेट खेल रहा है लेकिन भारत से पार पाना उसके लिए मुश्किल होगा।”
श्रीनाथ के अनुसार नॉकआउट दौर में पहुंच चुकी सभी टीमों का अब खेलने का अंदाज अलग होगा क्योंकि यहां हारने के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलने वाला है।
श्रीनाथ के अनुसार इस टूर्नामेंट में ज्यादातर पिचें बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई हैं और अगर गेंदबाज प्रतिद्वंद्वी टीम को 300 रनों से कम पर रोकने में कामयाब होते हैं तो यह बड़ी उपलब्धि है।