कोलकाता, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। एक विचित्र-सी घटना में एक पालतू कुत्ते ने इमारत की पांचवी मंजिल से एक एयर कंडिशनिंग (एसी) मैकेनिक को नीचे गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी बुधवार को दी।
कोलकाता से करीब 202 किमी दूर दक्षिण 24-परगना के बिष्णुपुर के तरुण पुरकेत और गौरव पुरकेत पर तापस कुमार घोषाल ने मंगलवार रात ठाकुरपुर के दीप्तिकोना अपार्टमेंट की छत पर एसी लगाने के लिए दबाव दिया।
पुलिस ने कहा, “जब ये दोनों लोग रात में छत पर काम कर रहे थे, उसी अपार्टमेंट में रहने वाले सुमित भट्टाचार्जी ने अपने दो पालतू कुत्तों को छोड़ दिया। इनमें से एक कुत्ता गौरव पर झपटा और उसके ऊपर कूद गया। इस वजह से गौरव ने अपना संतुलन खो दिया और वह छत से जमीन पर गिर गया।”
पुलिस ने यह भी कहा, “दोनों आरोपियों -सुमित और तापस- को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
मारे गए मैकेनिक के साथी तरुण ने कहा कि उसने भट्टाचार्जी से अपने जानवर को पकड़ने का आग्रह किया।
रोते हुए तरुण ने कहा, “भट्टाचार्जी ने कहा कि कुत्ते प्रशिक्षित हैं वे उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। एक कुत्ते ने गौरव का पीछा किया, दूसरा मेरे पास आया। मैं चिल्लाने और विनती करने लगा। गौरव किनारे की तरफ था और एक कुत्ते ने उसके ऊपर तेजी से हमला कर उसकी छाती पर मारा। वह कूद गया। कुत्ते का मालिक उन्हें लेकर भाग गया।”
तरुण अपने सहकर्मी को देखने नीचे पहुंचा और देखा कि इमारत के चौकीदार गौरव के निर्जीव शरीर को पकड़े हुए हैं। उसे डीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
एक सीसीटीवी फुटेज में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना कैद हो गई, जिसमें तरुण अपने सहकर्मी की लाश पकड़े लोगों से मदद की विनती कर रहा है।
तरुण ने कहा, “मैं मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन कोई नहीं आया।”