अरब देशों में प्रसारित होने वाले समाचार चैनल ‘मायादीन टीवी’ में प्रसारित खबर से यह जानकारी मिली।
मायादीन टीवी के अनुसार, अमेरिकी सैनिकों ने तुर्की के रास्ते मुर्शीद बिनार सीमा से सीरिया में प्रवेश किया। उनमें से कुछ सैनिक कुर्दिशों के कब्जे वाले अलेप्पो प्रांत के सुदूरवर्ती उत्तरी इलाके में स्थित शहर आयन अल-अरब पहुंच गए। अन्य अमेरिकी सैनिक पूर्वोत्तर प्रांत हसाकाह के कुर्दिश कब्जे वाले इलाकों में चले गए।
मायादीन टीवी ने हालांकि इससे ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में पहली बार आईएस के खिलाफ खुली लड़ाई के लिए दर्जनों अमेरिकी सैनिकों को तैनात किए जाने की घोषणा की थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में तब कहा गया था कि अमेरिकी सैनिक कुर्दिश बलों के बीच समन्वय स्थापित करने में मददगार होंगे।
अमेरिकी सैनिकों के पहुंचने के साथ ही इसे पहली बार सीरिया में अमेरिका की घोषित उपस्थिति के रूप में देखा जा रहा है।