मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता हर्ष वशिष्ठ को आगामी टेलीविजन धारावाहिक ‘प्रेम ये पहेली – चंद्रकांता’ में अभिनेत्री कृतिका कामरा के पिता की भूमिका के लिए लिया गया है।
इसमें कृतिका और गौरव खन्ना प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे। यह धारावाहिक निखिल सिन्हा द्वारा निर्देशित और निर्मित होगा।
हर्ष ने कहा, “निखिल सिन्हा के साथ दोबारा काम करने का अवसर मिला। वह जिस तरह काम करते हैं और उनसे हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है, यह सराहनीय है। मेरे लिए निखिल सर की इतनी बड़ी परियोजना का हिस्सा बनना बड़ी बात है।”
‘प्रेम ये पहेली – चंद्रकांता’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर होगा।