मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन को आगामी फिल्म ‘एमएस धौनी : दि अनटोल्ड स्टोरी’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि वह भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।
यहां लक्मे फैशन वीर (एलएफडब्ल्यू) विंटर/फेस्टिव 2016 में डिजाइनर रितु कुमार के लिए शोस्टॉपर बनीं कृति ने अपने बयान में यह बात कही।
कृति ने कहा, “मुझे लगता है कि सुशांत बेहतरीन अभिनेता हैं। मेरे कई दोस्त हैं जो धौनी के प्रशंसक हैं। मुझे पता है कि वह काफी कड़ी मेहनत करते हैं और यह फिल्म भी अच्छी लग रही है। धौनी एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी कहानी देखना मैं पसंद करूंगी।”
अंकिता लोखंडे से रिश्ता टूटने के बाद सुशांत का नाम कृति के साथ जोड़ा जा रहा था। दोनों को आगामी फिल्म ‘राब्ता’ में साथ देखा जाएगा।
ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। हालांकि, किसी का नाम न लेते हुए कृति ने कहा, “मैं सिर्फ शूटिंग कर रही थी। मैं सिर्फ छुट्टियां मनाने नहीं जाती। काम सच में अच्छा चल रहा है।”
अपनी स्टाइल के बारे में कृति ने कहा कि वह कभी प्रचलन के अनुरूप नहीं चलती।
नीरज पांडे निर्देशित ‘एमएस धौनी : दि अनटोल्ड स्टोरी’ 30 सितंबर को रिलीज होगी।