लॉस एंजेलिस, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। सुपरमॉडल केंडल जेनर और रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर ने अपने लिए दो नई फरारी स्पाइडर्स खरीदी हैं।
वेबसाइट ‘एसशोबिजडॉट कॉम’ के मुताबिक, जेनर बहनों ने शनिवार को कारें खरीदीं और स्नैपचैट पर उनकी तस्वीरें साझा कीं।
हालांकि काइली ने कुछ तस्वीरों और वीडियोज के जरिए यह कहा कि वह अपनी बहन के कारण शर्मिदा महसूस कर रही हैं।
केंडल ने काले रंग की कार चुनी थी और वह काले रंग की फरारी टी शर्ट और टोपी पहने और साथ में फरारी मग तथा एक चाबी का छल्ला लिए घूमती नजर आईं।
काइली ने एक वीडियो क्लिप में केंडल से कहा, “हे भगवान..केंडाल तुम मुझे शर्मिदा कर रही हो।”