चंडीगढ़, 23 फरवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पांच दिवसीय पंजाब दौरा गुरुवार से शुरू होगा।
चंडीगढ़, 23 फरवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पांच दिवसीय पंजाब दौरा गुरुवार से शुरू होगा।
आप के प्रवक्ता ने यहां मंगलवार को कहा कि केजरीवाल पांच दिनों में मालवा, माझा और दोआबा सहित राज्य के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में जाने का प्रयास करेंगे। वह अपना दौरा संगरूर और बठिंडा से शुरू करेंगे।
केजरीवाल 26 फरवरी को फिरोजपुर और फरीदकोट जिलों का दौरा करेंगे तथा 27 फरवरी को खूदर साहिब, गुरदासपुर व अमृतसर जिलों का दौरा करेंगे। वह 28 फरवरी को होशियारपुर व जालंधर जिलों का दौरा करेंगे और 29 फरवरी को लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब व पटियाला जाएंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि केजरीवाल आत्महत्या कर चुके किसानों के परिजनों से मिलेंगे और समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों से बातचीत करेंगे। वह उत्पीड़न सह रहे दलित परिवारों से भी मिलेंगे और बेरोजगार नौजवानों से और महिलाओं से सुरक्षा के बाबत बात करेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री व्यवसायी वर्ग व उद्यमियों से भी मिलकर उनकी समस्याएं जानेंगे।