नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तकरीबन 250 कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के एक मंत्री के इस्तीफे की मांग की। कहा गया है कि दिल्ली सरकार में मंत्री असीम अहमद खान के करीबी लोग रोडरेज में शामिल थे, इसलिए मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
पार्टी के बैनर और झंडे लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में स्थित मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सतीश उपाध्याय ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री असीम अहमद खान के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने असीम पर रविवार को 38 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक शाहनवाज की पीट-पीटकर हत्या करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
शाहनवाज की उसके बच्चों के सामने कार सवार कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाहनवाज की मोटरसाइकिल कार से टकरा गई थी, जिसके बाद मामला बढ़ गया और उसकी मौत हो गई।
उपाध्याय ने कहा, “हम उनका (मंत्री) इस्तीफा चाहते हैं क्योंकि वह पुलिस पर आरोपियों को खिलाफ कमजोर प्राथमिकी तैयार करने का दबाव बना रहे थे।”
उन्होंने कहा, “सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शाहनवाज के परिवार को न्याय मिले।”
दिल्ली में पुलिस केंद्र सरकार के अधीन काम करती है न कि राज्य सरकार के। इस मामले में पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।”
शाहनवाज बिजली की दुकान चलाता था। उसके परिजनों ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। केजरीवाल ने उन्हें आश्वासन दिलाया था कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उसके बच्चे अपनी शिक्षा न छोड़ें।