नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी कर ‘पैसे जो भी पार्टी दे उससे ले लेना, लेकिन वोट आप को ही देना’ वाले बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है।
पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली के उत्तम नगर में एक चुनावी जनसभा में मतदाताओं से कहा था, “पैसे देने भाजपा वाले और कांग्रेस वाले दोनों आएंगे। इन लोगों ने खूब लूटा है, इनके पास बहुत पैसे हैं। ये आपको जरूर पैसे देने आएंगे। न आएं तो उनके दफ्तर में जाकर ले लेना, लेकिन वोट आप को देना।”
केजरीवाल ने जब पूछा, “ये लोग पैसे देने आते हैं या नहीं आते?” तब जनसमूह से आवाज आई, “हां आते हैं।”
उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी कि केजरीवाल मतदाताओं को रिश्वत लेने के लिए उकसा रहे हैं, इसलिए उन पर कार्रवाई की जाए।
उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन से उपजी पार्टी ‘आप’ का मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार है। यह पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों को भ्रष्ट मानती है।
भाजपा की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरण बेदी, जो आंदोलन में अन्ना और केजरीवाल के साथ थीं, अपने ट्वीट में कई बार भाजपा को ‘भ्रष्टतम पार्टी’ बता चुकी हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।