Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केजरीवाल खेमे ने योगेंद्र से मुलाकात की

केजरीवाल खेमे ने योगेंद्र से मुलाकात की

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के बीच मतभेदों दूर करने और पार्टी के भीतर आई दरार पाटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्वासपात्रों ने पार्टी के असंतुष्ट नेता योगेंद्र यादव से मुलाकात की है।

आप नेताओं -संजय सिंह, कुमार विश्वास तथा आशीष खेतान- ने यादव के आवास पर उनसे मुलाकात की और उन मुद्दों पर चर्चा की, जिसकी वजह से योगेंद्र यादव व प्रशांत भूषण को पार्टी के शीर्ष निकाय से निष्कासित किया गया।

बेंगलुरू में 10 दिनों तक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज कराकर केजरीवाल के दिल्ली लौटने के बाद सोमवार रात यह मुलाकात हुई। इस मुलाकात में केजरीवाल शामिल नहीं थे।

पार्टी नेता संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “हम मिले तथा मुद्दों पर चर्चा की। अगर कुछ रचनात्मक होता है, तो आपको जरूर बताया जाएगा।”

जानकार सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, “एक घंटे तक चली बैठक के दौरान यादव को कुछ मुद्दों पर केजरीवाल की नाराजगी से अवगत कराया गया, जिसके कारण पार्टी में मनमुटाव खुलकर सामने आ गया।”

यादव ने कहा, “बैठक अच्छी रही। हम बातचीत को जारी रखेंगे और किसी निष्कर्ष तक पहुंचने पर मीडिया को सूचित करेंगे।”

सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल गुट के प्रशांत भूषण से भी मिलने की संभावना है।

भूषण ने केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी और कहा था कि उन्होंने पार्टी के मुद्दों पर चर्चा की योजना बनाई है और अंदरूनी दरार को सुलझाने का वह प्रयास करेंगे।

दिल्ली में आप के सत्तासीन होने के एक पखवाड़े के भीतर ही आप में आंतरिक तौर पर भारी उथल-पुथल मच गया। पार्टी ने यादव व भूषण को राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से निष्कासित कर दिया।

पार्टी की इस कार्रवाई के बाद दरार और चौड़ी हो गई। यादव व भूषण ने आप में आंतरिक लोकतंत्र की जरूरत का हवाला दिया।

खांसी तथा मधुमेह के इलाज के लिए बेंगलुरू जाने से पहले केजरीवाल ने पार्टी के भीतर मचे घमासान की निंदा की थी।

वह सोमवार को दिल्ली लौटे। उन्होंने कहा कि वह अब बेहतर तथा स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और फिर से काम शुरू करने को उत्सुक हैं।

केजरीवाल खेमे ने योगेंद्र से मुलाकात की Reviewed by on . नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के बीच मतभेदों दूर करने और पार्टी के भीतर आई दरार पाटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के बीच मतभेदों दूर करने और पार्टी के भीतर आई दरार पाटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा Rating:
scroll to top