नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यहां बाहरी मुद्रिा रोड पर छह लेन के एक एलिवेटेड मार्ग का उद्घाटन किया, जो कुछ हद तक जाम से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
अधिकारियों ने बताया कि 2.6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में मधुबन चौक और मुकबरा चौक को जोड़ता है। यह बाहरी मुद्रिका रोड पर विकासपुरी-वजीराबाद कॉरीडोर परियोजना का दूसरा चरण है।
केजरीवाल ने निर्माण लागत का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, “125 करोड़ रुपये की एक और बचत।”
केजरीवाल ने इससे पहले कहा था कि यह परियोजना 300 करोड़ रुपये की लागत में पूरी हुई है, जबकि शीला दीक्षित की सरकार ने इसके लिए 425 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अनुसार पूरी हो गई है।