Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » केदारनाथ धाम के लिए सेना ने खोला नया रास्ता

केदारनाथ धाम के लिए सेना ने खोला नया रास्ता

b7478f44f2c5f5363ea3c5e4d28dbf46_fullदेहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह तबाह हो चुके केदारनाथ धाम के लिए सेना ने गुरुवार को एक नया रास्ता खोल दिया.

अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के विशेष अनुरोध पर इस कार्य को अंजाम दिया गया.

क्षेत्र में फिर से शुरू भारी बारिश के बीच राहत कार्य एवं सामग्री पहुंचाने के लिए लगाए गए हेलीकॉप्टरों को फिर से तैनात नहीं किया गया है. इससे पहले बाढ़ एवं भारी बारिश के कारण लापता लोगों के तलाश की कार्रवाई भी धीमी पड़ गई है.

16 एवं 17 जून को हुई भारी बारिश तथा बादल फटने के कारण केदारनाथ के लिए जाने वाले सड़क मार्गो को भारी नुकसान पहुंचा है तथा केदारनाथ के लिए जाने वाला पैदल मार्ग बंद हो गया है.

केदारनाथ और इसके आस-पास का इलाका प्राकृतिक आपदा में सर्वाधिक प्रभावित हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई.

केदारनाथ धाम के लिए सेना ने खोला नया रास्ता Reviewed by on . देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह तबाह हो चुके केदारनाथ धाम के लिए सेना ने गुरुवार को एक नया रास्ता खोल दिया. अधिकारियों के अनुसार, राज्य स देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह तबाह हो चुके केदारनाथ धाम के लिए सेना ने गुरुवार को एक नया रास्ता खोल दिया. अधिकारियों के अनुसार, राज्य स Rating:
scroll to top