देहरादून, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ में मंगलवार को लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
देहरादून, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ में मंगलवार को लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह दुर्घटना तब हुई जब एमआई-17 केदारनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था।
एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि इसमें आठ लोग सवार थे, जिनमें छह यात्री, पॉयलट व सह-पॉयलट शामिल हैं। लेकिन, सभी को मामूली चोटें आई हैं और वे सुरक्षित हैं।
यह पर्वतीय इलाका हेलीकॉप्टरों के लिए काफी जोखिम भरा है।
मुंबई की एक निजी विमानन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर 10 जून, 2017 को बद्रीनाथ में उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार एक इंजीनियर की मौत हो गई थी।