नैरोबी, 28 अगस्त (आईएएनएस)। केन्या के आपराधिक जांच निदेशालय (डीसीआई) ने ब्राजील से रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेकर लौटे खिलाड़ियों से ओलम्पिक के दौरान अधिकारियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की शिकायतों पर पूछताछ शुरू कर दी है।
खिलाड़ियों के उनकी शिकायतों के संबंध में बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रियो ओलम्पिक की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले तथा मौजूदा विश्व चैम्पियन जूलियस येगो ने शुक्रवार को पत्रकारों को नैरोबी में बताया कि रियो में केन्याई टीम को लेकर उठे विवाद के संबंध में उनके सहित कई खिलाड़ियों से डीसीआई ने संपर्क किया।
येगो ने कहा, “हम सिर्फ अपनी शिकायतें दर्ज कराने जा रहे हैं। अभी कई खिलाड़ी लौटने बाकी हैं, इसलिए अभी कुछ ही खिलाड़ियों से विभाग ने पूछताछ की है। मेरे खयाल से यह सब अंतत: एक प्रस्ताव के साथ खत्म हो जाएगा।”
गौरतलब है कि केन्या के खेल मंत्री हसन वारियो ने केन्या की राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (एनओसीके) को 24 घंटे पहले ही भंग किया है और शुक्रवार से ही एनओसीके के मुख्यालय में ताला लगा हुआ है। केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा ने रियो ओलम्पिक के दैरान केन्याई दल को लेकर उठे विवाद की जांच के आदेश दे दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि रियो ओलम्पिक के दौरान केन्याई टीम लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा में बनी रही और खिलाड़ियों के साथ कथित तौर पर हुई बदसलूकियों के कारण केन्या का खेल मंत्रालय और अधिकारियों को आलोचनाएं झेलनी पड़ीं।