नवी मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी केरला ब्लास्टर्स एफसी ने गुरुवार को इंग्लैडं के चोटिल खिलाड़ी सांचेज वाट के स्थानापन्न के रूप में रॉड्रिगो एंटोनियो मागाल्हीज परेरा एल्व्स से करार किया।
आईएसएल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “आईएसएल क्लब केरला ब्लास्टर्स एफसी ने रॉड्रिगो एंटोनियो मगाल्हीज परेरा एल्व्स के साथ करार किया। रॉड्रिगो ब्लास्टर्स में चोटिल सांचेज वाट की जगह लेंगे।”
रॉड्रिगो ऐरोज के नाम से मशहूर ब्राजीलियाई सेंट्रल डिफेंस में वाट की जगह लेंगे। वाट हालांकि विंगर की भूमिका में थे।
आईएसएल के दूसरे संस्करण में अब तक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के स्वामित्व वाली ब्लास्टर्स 11 मैचों में सिर्फ तीन जीत हासिल कर सकी है और अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है।