नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। सरकारी कंपनी ईसीजीसी (एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि.) ने केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह योगदान सीएसआर (कॉर्पोरेट-सामाजिक भागीदारी) के तहत किया गया है। केरल में पिछले दिनों हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण लोगों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए ईसीजीसी ने राज्य को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्यो में मदद के लिए योगदान करने का फैसला किया है।