तिरुवनंतपुरम, 24 मार्च (आईएएनएस)। केरल में राज्यसभा की तीन सीटों में से एक पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अग्रणी दावेदारों में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करात, उनकी पत्नी वृंदा करात और ममूटी शामिल हैं। बाकी की दो सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी।
सुपरस्टार ममूटी लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं, जबकि वृंदा करात पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की सदस्य रह चुकी हैं। इस पद के लिए उनके पति और माकपा महासचिव प्रकाश करात का नाम सबसे आगे चल रहा है।
इस पद की दौड़ में पत्रकार एन. माधवन कुट्टी और जॉन ब्रिट्स का नाम भी शामिल है। एन. माधवन न्यू इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व स्थानीय संपादक हैं और फिलहाल वह पार्टी के मुखपत्र देशाभिमानी के सलाहकार संपादक और माकपा समर्थित कैराली टीवी चैनल के मुख्य संपादक हैं।
राज्यसभा और लोकसभा के चुनावों में माकपा अपने उम्मीदवारों के चयन पर हमेशा लोगों को चौंकाती है।
2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने चालाकुडी संसदीय क्षेत्र से हास्य कलाकार इनोसेंट को समर्थन देकर सभी कौ चौंका दिया था। इनोसेंट ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी.सी. चाको को हरा दिया था।
पश्चिम बंगाल में अपना जनाधार खो चुकी माकपा के पास राज्यसभा में नामांकन के लिए केरल ही एक मात्र विकल्प बचा है।
कुट्टी पिछले चार सालों से केरल में टीवी चैनलों का लोकप्रिय चेहरा बने हुए हैं।
राज्यसभा में माकपा के फिलहाल नौ सदस्य हैं।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “कई नामों पर विचार चल रहा है। हमारी पार्टी हमेशा ही उम्मीदावरों के अच्छे और बुरे पक्ष का मूल्यांकन करती है और इसीलिए आखिरी निर्णय आप सभी के लिए चौंकाने वाला होता है।”