तीरुवनंतपुरम, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। केरल के खेल मंत्री तीरुवंकूर राधाकृष्णन ने मंगलवार को कहा है कि अगर महाराष्ट्र अगले महीने होने वाले राष्ट्रीय स्कूल एथलीट मीट की मेजबानी करने से पीछे हटता है तो केरल इस प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार है।
राधाकृष्णन ने आईएएनएस से कहा, “यह मुद्दा कल मंत्रिमंडल की बैठक में उठाया जाएगा और मुझे पूरा भरोसा है कि इस प्रतियोगिता की मेजबानी पर सहमति जताने में सभी खुशी महसूस करेंगे। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारे पास इस प्रतियोगिता को आयोजित करने के सभी साधन मौजूद हैं और हम कम समय और कम कीमत में यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित करा सकते हैं।”
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता की मेजबानी को लेकर केरल का आत्मविश्वास इसलिए ऊंचा है क्योंकि उसके पास 600 करोड़ से बना मजबूत बुनियादी ढांचा मौजूद है जो उसने इसी वर्ष की शुरुआत में हुए 35वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार किया था।
राधाकृष्णन ने आगे कहा, ” महाराष्ट्र के बदले मेजबानी हमें देने का फैसला केंद्र के हाथों में है। हमारी मेजबानी में इस प्रतियोगिता पर महज तीन करोड़ रुपये की लागत ही आएगी, वहीं किसी और राज्य को इसके लिए 30 करोड़ रुपये का खर्च उठाना पड़ेगा।”
राष्ट्रीय खेलों के लिए कई नए स्टेडियम बनाए गए थे जबकि कुछ पुराने स्टेडियमों का पुनर्निर्माण किया गया था।
इसके अलावा राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह की मेजबानी करने वाली विश्व स्तरीय स्टेडियम भी किसी भी तरह के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है।