मुंबई, 14 सितंबर (आईएएनएस)। डॉ. सुभाष चंद्रा के नेतृत्व वाले विविधकृत एस्सेल समूह के एक भाग एस्सेल इंफ्राप्रोजेक्ट्स लि. ने बुधवार को के.पी. माहेश्वरी को एस्सेल हाईवे का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है।
माहेश्वरी कारोबारी विकास एवं परिचालन रणनीति का कार्य देखेंगे तथा एस्सेल इंफ्राप्रोजेक्ट्स लि. में सड़क परिवहन कारोबार संभालेंगे। उनका प्रयास कंपनी के सड़क एवं परिवहन सेगमेंट का विकास करना होगा।
इस अवसर पर माहेश्वरी ने कहा, “सरकार का प्रयास है कि सड़क क्षेत्र को संरचनात्मक पेशकशों के साथ प्रोत्साहन देकर विकास प्राप्त करना है और ईआईएल में हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना होगा कि हम सरकार के इस मिशन को प्राप्त करने के लिए उसके साथ मिल कर काम कर रहे हैं। हमारा यही प्रयास होगा कि इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में जी तोड़ प्रयासों से परिवर्तन लाकर कॉम्पलेक्स तथा बड़ी परियोजनाओं को टीमवर्क की भावना एंव बेदाग योजनाओं के जरिए पूरा किया जाए।”
माहेश्वरी का एस्सेल ग्रुप से जुड़ना इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि एस्सेल हाइवे ने 85 मिलियन अमेरिकी डॉलर लाभांश शीर्ष वैश्विक निवेशक बैंक गोल्डमैन सॉक्स से जारी करवाया है। इस कोष के मिल जाने से एस्सेल की योग्यता और मजबूत होगी तथा इसके रोड पोर्टफोलियो में वृद्धि हो सकेगी साथ ही यह अतिरिक्त रणनीतिगत अधिग्रहण में सक्षम हो सकेगा। इस विकास के साथ ही एस्सेल भारत की अतिमूल्यवान संरचना कंपनी के रूप में स्थापित हो सकेगी।
माहेश्वरी को दो दशकों से भी अधिक समय का इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के विभिन्न आयामों का गहन अनुभव है। एस्सेल से जुड़ने से पूर्व माहेश्वरी यूपीएल लि. का इंटीग्रेटेड एनवायरमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर का काम संभाल रहे थे। उन्होंने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में 12 वर्ष की अवधि के जुड़ाव के दौरान विभिन्न काम किए। वे मेट्रो बिजनेस के सीईओ रहे तथा मुंबई मेट्रो की की पहली लाइन बिछाने के साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।