चेन्नई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता-निर्माताराम चरण ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके पिता चिरंजीवी की आगामी तेलुगू फिल्म ‘कैदी नं 150’ की रिलीज में देरी नहीं होगी।
यह योजना के तहत आगामी संक्रांति त्योहार पर ही रिलीज होगी।
कोनीडेला प्रोडक्शंस के तहत फिल्म का निर्माण कर रहे राम चरण ने कहा, “हमने 70 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। डेड ने डबिंग शुरू कर दी है। योजना के मुताबिक फिल्म अगले साल संक्रांति पर ही रिलीज होगी।”
वी.वी. विनायक द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘कथ्थी’ का आधिकारिक रीमेक है।
‘कैदी नं 150’ काजल अग्रवाल, अली और तरूण अरोड़ा के अभिनय से सजी है। यह चिरंजीवी की 150वीं फिल्म है।