Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » कैलिफोर्निया के जंगलों में आग से मृतकों की संख्या 51 हुई

कैलिफोर्निया के जंगलों में आग से मृतकों की संख्या 51 हुई

सैन फ्रांसिस्को, 15 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है।

इस संबंध में बुधवार को एक और शव मिलने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़ा है। 100 से अधिक लोग लापता हैं।

लॉस एंजेलिस काउंटी के शेरिफ विभाग की प्रवक्ता निकोल निशिदा ने कहा कि अगोरा हिल्स में आग से झुलसा एक शव मिला है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़ी है।

इस कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे भयावह और भीषण आग कहा जा रहा है।

बट काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने बुधवार को 103 लापता लोगों के नाम, उनकी उम्र और आवास स्थान की एक आंशिक सूची जारी की।

प्रशासन ने लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान में नेशनल गार्ड के 100 जवानों को शामिल करने का आग्रह किया था।

कैलिफोर्निया के जंगलों में आग से मृतकों की संख्या 51 हुई Reviewed by on . सैन फ्रांसिस्को, 15 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। इस संबंध में बुधवार को एक और शव मि सैन फ्रांसिस्को, 15 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। इस संबंध में बुधवार को एक और शव मि Rating:
scroll to top