सैन फ्रांसिस्को, 11 नवंबर (आईएएनएस)। कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग लगने की तीन घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। इसके अतिरिक्त आग के कारण अमेरिकी राज्य के बड़े इलाकों में कई समुदायों को काफी नुकसान पहुंचा है।
कैलिफोर्निया के दोनों छोरों पर शनिवार रात तक भीषण आग की लपटें उठती रहीं। इसके चलते सैकड़ों की संख्या में लोगों को घरों से पलायन करना पड़ा है।
25 मृतकों में से 23 कैम्प फायर में मारे गए हैं, जो राज्य की राजधानी सैक्रामेंटो से उत्तर में करीब 100 मील दूर है, जबकि दो जले शव मालिबु के जंगल में लगी आग के रास्ते में एक वाहन में पाए गए हैं।
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, शनिवार को 14 अतिरिक्त शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या पिछले साल ट्यूबस फायर में मारे गए 22 लोगों की संख्या को पार कर गई।
‘वाशिंगटन पोस्ट’ के अनुसार, वूज्ली में आग के चलते करीब 200,000 लोगों को पलायन करना पड़ा है।
वूज्ली में महज 24 घंटों में ही करीब 35,000 एकड़ के दायरे में आग फैल गई।
दमकलकर्मियों ने राज्यभर में 300,000 लोगों और लॉस एंजेलिस काउंटी में 170,000 लोगों के घरों से पलायन करने का अनुमान लगाया है।