सैकरामेंटो, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के मध्य कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर में गैसलाइन में हुए विस्फोट में 11 लोग घायल हो गए हैं।
काउंटी के अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट शुक्रवार को फ्रेस्नो काउंटी में हुआ।
समाचार चैनल ‘सीबीएस न्यूज’ ने काउंटी अधिकारी के हवाले से बताया कि जेल कर्मचारियों द्वारा भारी उपकरणों के इस्तेमाल से पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक कंपनी के प्राकृतिक गैस के पाइपलाइन को क्षति पहुंची।
फ्रेस्नो के अग्निशमक विभाग के अधिकारी के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने हवा में लगभग 200 फुट ऊपर तक आग का गोला उठता देखा।
इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।