मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्मकार करन जौहर ने बताया कि लोकप्रिय चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान पहले अतिथि के रूप में नहीं दिखाई देंगे।
कयास लगाए जा रहे थे कि फवाद इस चैट शो के पहले गेस्ट होंगे। यह पूछे जाने पर कि शो के पांचवा संस्करण ‘खूबसूरत’ अभिनेता के साथ शुरू होगा? करन ने सातवां जागरण फिल्म फेस्टिवल में शनिवार को कहा, “नहीं, अभी मैं संयोजन तक नहीं पहुंचा हूं। इसे लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं। हम देख रहे हैं और जल्द बताएंगे।”
इससे पहले इस शो में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, सैफ अली खान, संजय लीला भंसाली, गुरिंदर चड्ढा, फराह खान, अनिल कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारे नजर आ चुके हैं।
शो के बारे में करन ने कहा, “जब लोगों ने पूछा कि इसमें क्या कुछ नया है? मैंने कहा कुछ नया नहीं है। मैं भी पुराना हूं और वो भी और बस कुछ चीजें नई हैं।”
करन फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज के लिए तैयार हैं।
इसमें फवाद के अलावा, रणवीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्य राय बच्चन प्रमुख भूमिका में हैं।