Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » कॉलिंगवुड होंगे कैप्रिकॉर्न के कप्तान

कॉलिंगवुड होंगे कैप्रिकॉर्न के कप्तान

दुबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तीन बार एशेज का खिताब दिला चुके कप्तान पॉल कॉलिंगवुड मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) में फ्रेंचाइजी कैप्रिकॉर्न कमांडर्स की कप्तानी करते नजर आएंगे।

इसी साल से शुरू हो रही टी-20 लीग एमसीएल में छह टीमें खेलेंगी। इस लीग में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

कॉलिंगवुड ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, “एमसीएल के पहले संस्करण में कमांडर्स की कप्तानी करना काफी रोचक होगा। विश्व क्रिकेट में प्रसिद्धि हासिल कर चुके जाने-माने खिलाड़ियों की टीम की कप्तानी करना काफी अच्छा होगा।”

दुबई के व्यवसायी परवेज खान और बॉलीवुड अभिनेता सोहैल खान कमांडर्स के सह-मालिक हैं।

परवेज ने कहा, “कॉलिंगवुड शानदार कप्तान हैं और टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं। हमारा मकसद जीतना है और कॉलिंगवुड उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सही कप्तान हैं।”

पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

कॉलिंगवुड होंगे कैप्रिकॉर्न के कप्तान Reviewed by on . दुबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तीन बार एशेज का खिताब दिला चुके कप्तान पॉल कॉलिंगवुड मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) में फ्रेंचाइजी कैप्रिकॉर् दुबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तीन बार एशेज का खिताब दिला चुके कप्तान पॉल कॉलिंगवुड मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) में फ्रेंचाइजी कैप्रिकॉर् Rating:
scroll to top