यंगून, 26 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार सेना ने पश्चिमोत्तर राज्य शान के कोकांग क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण करने का दावा किया है। गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी दी गई।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, कोकांग क्षेत्र में नौ फरवरी के बीच सेना और म्यांमार के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन सेना (एमएनडीएए) के बीच भारी भिड़ंत हुई, जिसमें सरकारी फौजों ने हवाई हमले भी किए।
रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार सेना ने एमएनडीएए को हथियार डालने को कहा था।
सैन्य सूत्रों के मुताबिक, एमएनडीएए को पीछे हटने पर मजबूर करने के लिए सरकारी फौजों ने सभी मुख्य रणनीतिक ठिकानों पर कब्जा जमा लिया।
हालांकि कोकांग क्षेत्र की राजधानी लौकाई में स्थिरता की बहाली हो गई है।
अपुष्ट आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल 112 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई है और 287 घायल हो गए हैं, जबकि एमएनडीएए के 104 आतंकवादियों को मार गिराया गया है और 30 को गिरफ्तार कर लिया गया है।