पेरिस, 27 जून (आईएएनएस)। फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने सोमवार को अपने मुख्य कोच लॉरेंट ब्लांक से अलग होने की पुष्टि कर दी।
ब्लांक ने पिछले घरेलू सत्र में खिताब जीतने में क्लब का नेतृत्व किया था, लेकिन यह उन्हें कोच पद पर बनाए रखने के लिए काफी नहीं साबित हुआ।
चैम्पियंस लीग में पीएसजी को मैनचेस्टर सिटी से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण क्लब के अध्यक्ष नासेर अल-खेलाएफी ने इस महीने अपने सत्र को नाकाम करार दिया था।
क्लब अध्यक्ष ने सोमवार को अपने बयान में कहा, “हम क्लब के विकास के नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं। मैं लॉरेंट को उनके द्वारा पिछले तीन साल के कार्यकाल में हासिल की गई उपलब्धियों के लिए धन्यवाद देता हूं।”
क्लब के सहायक कोच जीन-लुईस गासेट और मुख्य फिटनेस प्रशिक्षक फिलिपे लाम्बर्ट भी अनुबंध के अनुसार क्लब से अलग होंगे।