नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत से इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सम्मन भेजने का अनुरोध किया।
कोड़ा ने विशेष अदालत के न्यायाधीश भरत पराशर के समक्ष मनमोहन सिंह और दो अन्य आरोपियों को सम्मन भेजने के लिए याचिका लगाई है।
अदालत झारखंड के अमरकोंडा मुर्गादंगल ब्लॉक को जिंदल स्टील और गगन स्पंज को आवंटित किए जाने से संबंधित मामले की सुनवाई कर रही थी।
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तिथि निर्धारित की है।
इस मामले में उद्योगपति एवं कांग्रेस नेता नवीन जिंदल, मधु कोड़ा, पूर्व कोयला राज्य मंत्री दासारि नारायण राव, पूर्व कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता और अन्य को आरोपी बनाया गया है।
इन पर आपराधिक षड़्यंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं।