कोलकाता, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से पूछताछ की।
यहां सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में वह सुबह करीब 10 बजे उपस्थित हुए। कोड़ा को विशेष अदालत से फरवरी में जमानत मिली थी, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मार्च की शुरुआत में भी उनसे पूछताछ की थी।