रियो डी जनेरियो, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। बोलीवियाई स्ट्राइकर मार्सेलो मोरेनो आने वाले दिनों में ब्राजील के दिग्गज क्लब कोरिंथियंस के लिए खेलते हुए देखे जा सकते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बोलीवियाई के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोरेनो उन पांच स्ट्राइकरों में शामिल हैं, जिन्हें पांच बार का ब्राजीली सेरी-ए चैम्पियन कोरिंथियंस अपने साथ जोड़ना चाहता है।
अन्य स्ट्राइकरों में बोटाफागो के सासा, सीआरबी के लुइडे, फिंग्वीरेंसी के राफेल मोउरा और सांटा क्रूज के कीनो शामिल हैं।
चांगचुन याताई के साथ मोरेनो का दो साल का चरण अपने अंतिम चरण में है और इसके बाद वह फ्री-एजेंट बनकर किसी भी क्लब के साथ करार कर सकते हैं।